काराकाट: किसनाथ डीह में 8 बीघा पुआल जलकर राख, किसानों को हुआ भारी नुकसान, फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, ग्रामीणों ने बुझाई आग
काराकाट थाना क्षेत्र के किसनाथ डीह गांव में आज शुक्रवार को किसान भोला महतो और प्रमोद महतो (पिता राधिका महतो) के खलिहान में रखे लगभग 8 बीघा पुआल में आग लग गई। यह आग खलिहान में खेल रहे छोटे बच्चों की लापरवाही के कारण लगी। आग की लपटें देखकर ग्रामीण ने निजी मोटर पंपों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, पुआल पूरी तरह से जल गया।