बैड़िया मे नगर पत्रकार संघ द्वारा पुलिस थाने पर शुक्रवार शाम सात बजे जाबाज पुलिस अधिकारियों सहित टीम का शाल श्रीफल व शिल्ड देकर सम्मान किया गया।इस दौरान आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक सचिन बिरला थे।विदित रहे कि विगत दिनों सनावद पुलिस थाने के खंगवाड़ा फाटे से तंत्र क्रियाओं के लिए बलि देने के लिए 6 वर्षीय मासूम बालक का अपहरणकर्ताओ ने अपहरण कर लिया था।