मेरठ: मेरठ जेल में मुस्कान-साहिल का लुक बदला; वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ड्राइवर ने कहा—मैं ही इन्हें उत्तराखंड घुमाने ले गया था
Meerut, Meerut | Nov 18, 2025 मेरठ जेल में बंद सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी का रूप बदल गया है। गिरफ्तारी के समय दुबली दिखने वाली मुस्कान अब मोटी हो गई है। उसका बॉयफ्रेंड और सह–आरोपी साहिल शुक्ला भी जेल में अपना लुक बदल चुका है। पहले लंबे बालों वाला साहिल अब छोटे बालों और तंदुरुस्त शरीर के साथ नजर आया।