ढाका: दाउदनगर से पुलिस ने 615 बोतल नेपाली शराब लदे दो बाइकों को किया ज़ब्त, तस्कर बाइक व शराब छोड़ भागने में रहे सफल
पचपकड़ी पुलिस ने मंगलवार को दिन के 11 बजे के करीब थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव के समीप से 615 बोतल नेपाली देशी शराब लदे दो बाइकों को जप्त किया। इस कार्रवाई के दौरान दोनों ही तस्कर अपनी बाइकों व उसपर लदे शराब की बोतलों को छोड़कर धान वाले खेत से होकर भागने में सफल रहा। मामले में पुलिस ने जप्त किए गए बाइक के नंबर व कागजात के आधार पर अग्रसर कार्रवाई शुरू कर दी है।