बमोरी: बमोरी थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने राजस्थान के बारां जिले से ढूंढकर परिजनों से मिलाया
Bamori, Guna | Oct 14, 2025 दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को एक मां की ओर से अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के दिनांक 03 अक्टूबर 2025 से घर से बिना बताए कहीं चले जाने की जिले के बमौरी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । जिस पर से बमौरी थाने में अप.क्र. 230/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने अपहृत बालिका की तलाश शुरू की एवं इसमें विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई साथ ही अपना l