गोरखपुर: गोरखपुर ISD इंटरनेशनल कॉल घोटाले में CBI कोर्ट ने 22 साल पुराने मामले में सुनाया कड़ा फैसला, दो SDE दोषी, एक JTO बरी
गोरखपुर में तैनात रहे 2 तत्कालीन उपमंडलीय अभियंताओं (SDE) को दोषी ठहराते हुए 2-2 वर्ष के कारावास और 10-10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला सरकारी दूरसंचार प्रणाली के दुरुपयोग से करोड़ों के राजस्व नुकसान से जुड़ा है। लखनऊ की CBI विशेष अदालत ने इंटरनेशनल कॉल (ISD) फ्रॉड के एक पुराने लेकिन गंभीर मामले में कड़ा फैसला सुनाया है।