पनागर: मर्घटाई रोड विएफजे में शराब पीने के लिए ₹500 मांगने पर युवक पर चाकू से हमला, मामला दर्ज
रांझी थानांतर्गत मर्घटाई रोड विएफजे में मर्घटाई चौगड्डे में खड़े सूरज पाराशर के पास क्षेत्र का रहने वाला विज्जु चौधरी और टिक्कू चौधरी आये और शराब पीने 500 रु की मांग करने लगे।वही जब सूरज ने रु देने से मना किया तो टिक्कू ने सूरज को पकड़ लिया और विज्जु ने चाकू निकालर सूरज पर हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।वही घायल को इलाज के लिए भर्ती किया गया।