पटना ग्रामीण: पदभार ग्रहण करते ही मंत्री लेसी सिंह ने कहा, सभी लोगों तक पहुंचेगा गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एक बार फिर से लेसी सिंह को मिल गया है। सोमवार को मंत्री लेसी सिंह ने अपना पदभार भी ग्रहण किया है। वहीं सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हर विभाग का अपना महत्व होता है और इस विभाग पर मुख्यमंत्री का ध्यान पहले से ही था।