बरहट: जमुई के चारों विधानसभा के सभी बूथों पर मतदान कर्मियों को रवाना किया गया, हर बूथ पर जीपीएस से होगी मॉनिटरिंग
Barhat, Jamui | Nov 10, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को 5 बजे तक जमुई के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम नवीन कुमार ने बताया कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की पूरी तैयारी की गई है।