विदिशा नगर: कोतवाली थाना क्षेत्र में सास-देवर से प्रताड़ित 40 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
खरीफाटक रोड निवासी विवाहिता ने सोमवार दोपहर अपनी सास मधु बाई, देवर अरूण और देवरानी द्वारा की गई मारपीट से परेशान और दुखी होकर जान देने की कोशिश की। महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे है। पति को परिवार के कारोबार निकल दिया। उसी से दुखी होकर यह कदम उठाया। समय रहते पति और बेटे उसे बचाया, जिलाअस्पताल मे उस का इलाज किया जा रहा है।