खंडवा: खंडवा में किसान महाधरना: 15 नवंबर को रेलवे ट्रैक जाम, 40 गांव के किसान मैदान में उतरेंगे
बड़गांव गुर्जर में हुई बैठक में किसान मजदूर महासंघ, भारतीय किसान संघ व संयुक्त कृषक संगठन ने पंद्रह नवंबर को बड़ागांव–टिगरिया के बीच रेलवे ट्रैक पर महाधरना का ऐलान किया। मांगें: प्याज ₹25 किलो सरकार खरीदे, कपास पूरी सीसीआई खरीदे, मक्का एमएसपी पर खरीद और सोयाबीन राहत व बीमा राशि तुरंत खातों में डाली जाए। जानकारी रविवार सुबह 8 बजे के लगभग की है।