ललितपुर: खण्ड विकास अधिकारी बिरधा समय पर विकास खण्ड कार्यालय नहीं पहुंचते, ग्रामीण परेशान
खुलेआम शासनादेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं खण्ड विकास अधिकारी इरशाद अहमद जिले पर निवास करते हैं । विकास खण्ड बिरधा के खण्ड विकास अधिकारी के मुख्यालय पर निवास ना करने से लोगो को काफ़ी समस्या हो रही है साहब की आशा में पूरा दिन ख़राब हो जाता है।ग्रामीणों ने गुरुवार शुबह 10:44 बजे वीडियो बनाकर बायरल कर दिया है।