ठाकुरगंज: ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र में पॉक्सो मामले का फरार आरोपी मोतिहारी से गिरफ्तार
ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी को मोतिहारी से गिरफ्तार किया है। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी और कड़ी मशक्कत के बाद यह सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान असेदुल शेख, उम्र-30 वर्ष जिला-कूचबिहार, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है.पौआखाली थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि बुधवार शाम के लगभग 5 बजे जेल भेज दिया गया.