बरकागाँव: बड़कागांव: वन विभाग ने लगभग 55 टन अवैध कोयला किया ज़ब्त
वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को गोंदलपुरा जोराकाठ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 55 टन अवैध कोयला को जप्त किया। यह छापामारी अभियान वन विभाग के अधिकारियों की नेतृत्व में संचालित किया गया। बताया गया कि जप्त किए गए कोयले को 22 ट्रैक्टरों की सहायता से बड़कागांव लाया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह अवैध कोयला कारोबार काफी समय से क्षे