कर्वी: यज्ञ वेदी मंदिर के महंत समेत 3 लोगों पर महिला के शारीरिक शोषण का आरोप, महंत ने अपने परिवार के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यज्ञ वेदी मन्दिर में महन्त ने अपने परिवार के साथ रविवार दोपहर 3:30बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CBIजांच की मांग की।उन्होंने बताया कि उन्हें 2018 में यज्ञवेदी मंदिर का महंत बनाया गया था महिला द्वारा लगाए गए आरोप सरासर निराधार हैं मामला पार्किंग के ठेकेदारी का मामला है,उनके साथ ही तथाकथित महंत सुरेश दास व एक दर्जन लोग शामिल है,जो मार्किट की संपत्ति हड़पने में लगे है।