कोल: पिलखना चौराहे पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की हुई मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
Koil, Aligarh | Nov 10, 2025 पिलखना चौराहे पर डंपर की टक्कर से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। गांव अधौन निवासी 25 वर्षीय फरदीन ब्लाइंकिट में डिलीवरी बॉय का काम करता था। 2 वर्ष पहले ही फरदीन की शादी हुई थी। परिवार के लोगों के बताइए अनुसार फरदीन रविवार की रात्रि अलीगढ़ से ड्यूटी खत्म करने के बाद गांव की ओर लौट रहा था। पिलखना चौराहे पर रविवार रात्रि बजे डंपर से उसकी बाइक की टक्कर हो गई।