कृषक कल्याण वर्ष 2026: मनावर से कृषि रथ रवाना।रविवार दोपहर 3:00 बजे कृषि विभाग द्वारा ‘कृषक कल्याण वर्ष 2026’ के तहत कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ विकासखंड की 64 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगा। धार रोड स्थित कृषि उपज अनाज मंडी से भाजपा जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन एवं तहसीलदार विजय तलवारे ने पूजन कर शुभारंभ किया।