नौगढ़: भैसौड़ा कम्पार्टमेंट नंबर-2 में वन भूमि पर अवैध आतिक्रमण करने वालों पर गरजा बाबा जी का बुलडोजर
वन भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ मझगाई रेंज में सोमवार दोपहर 03 बजे को प्रशासनिक सख्ती साफ नजर आई। भैसौड़ा कम्पार्टमेंट नंबर-2 में वर्षों से कब्जे की नीयत से जोती जा रही करीब 20 बीघा वन भूमि को वन विभाग ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से कब्जामुक्त करा लिया। सरसों की खड़ी फसल को हटाकर जमीन समतल की गई और दोबारा अतिक्रमण रोकने के लिए नाली व ट्रेंच खुदाई शुरु कर दी।