अधपा बांध के पास से वाहन जांच के क्रम में सात लोगों को एक कार से नशे कि हालत में गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष नेनवीन कुमार ने बताया कि पुलिस वहां वाहन जांच कर रही थी तभी वहां एक कार को रोकर उस पर सवार लोगो से पूछताछ किया तो सभी के मुंह से शराब पीने कि गंध आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने थाना लाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच किया तो उसके सभी के शराब पीने कि पुष्टि हुई