कुर्था स्टेट हाइवे 69 पर कुर्था बाजार में नाली पर दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने हेतु नगर पंचायत ने बुलडोजर चलाया। बुलडोजर देखकर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई, कई ने सामान समेट लिया। कुर्था पुलिस मुस्तैद रही, अभियान शांतिपूर्ण संपन्न। करकट हटने से सड़क यातायात सुगम हुआ। भाकपा माले नेता अवधेश यादव ने आलोचना की