गंजडुंडवारा कस्बा के मोहल्ला खैरू में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला खैरू निवासी अब्दुल सलाम अपने मकान की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वह संतुलन खो बैठे और सीढ़ियों से नीचे गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया।