ठीकरी: दंगल में मंडवाड़ा का "बारूद" रहा दूसरे नंबर पर गांव में अनोखे अंदाज में निकाला गया डीजे पर जुलूस, जमकर थिरके युवा
Thikri, Barwani | Oct 26, 2025 ग्राम मंडवाड़ा में शनिवार को एक अनोखी अंदाज में गांव के पाडे बारूद का आंठ पाड़ों में दुसरे स्थान पर नंबर रहने पर डिजे पर जुलुस निकाला गया दरअसल जिले के राजपुर हेली पेड पर  आयोजित पाडा दंगल प्रतियोगिता में गांव का बारूद दूसरे नंबर पर रहा और जिसने ₹21000 नगद इनाम पाया दंगल प्रतियोगिता में शामिल होकर वापस गांव में आने पर युवाओं व अन्य मेंजश्न का माहौल देखा गया।