भभुआ: भभुआ थाना की पुलिस ने मारपीट मामले में दो लोगों और एक शराब पियक्कड़ को किया गिरफ्तार
Bhabua, Kaimur | May 24, 2025 भभुआ थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों तथा एक शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। आज शनिवार को 12 बजे भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के शिवशंकर पटेल तथा राजन चौहान को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया। जबकि तीसरा भभुआ शहर के वार्ड 8 छावनी मोहल्ला के अरमान आलम को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया।