लातेहार जिला के पढ़हा टोली महुआडाड़ में बजजू घासी 50 वर्षीय पिता देव् वचन घासी नामक एक व्यक्ति बुधवार को नगर नदी की ओर शौच करने के लिए गया था जहां से लौटने के क्रम में रास्ते में एक गांव के ही शिशुपाल घांसी नामक व्यक्ति जो नशे की हालत में था।बिना कुछ कहे लगातार टांगी से वार कर दिया।जिससे बैजू घासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज चल रहा