गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया: फल्गु नदी के किनारे सीताकुंड में पिंडदान व तर्पण के लिए उमड़ी तीर्थयात्रियों की भीड़
गया के फल्गु नदी के किनारे स्थित सीताकुंड में पिंडदान व तर्पण के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी है।धार्मिक ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि यहां माता सीता ने राजा दशरथ का बालू का पिंडदान दिया था।जिसके बाद से यहां बालू का पिंडदान देने की परंपरा शुरू है।पितृपक्ष मेला के 9वें दिन सोमवार की दोपहर 2 बजे तक तीर्थयात्रियों की भीड़ से सीताकुंड गुलजार रहा।