बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य मार्ग पर पुलिस ने बुधवार की मध्य रात को सोनफुला पेट्रोल पंप, मानी के पास अवैध मांस से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि वाहन का चालक फरार हो गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शाम 4 बजे थाना अध्यक्ष ने दी जानकारी।