जैतहरी: जैतहरी पुलिस ने अवैध खनिज रेत पर की छापेमारी, ट्रैक्टर सहित आरोपी गिरफ्तार
जैतहरी। थाना जैतहरी की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तिपान नदी से 3 घन मीटर अवैध खनिज रेत लोड किए ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक विकास सिंह राठौर और वाहन मालिक लक्ष्मण राठौर के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई।