नीमच नगर: नीमच: जेतपुरा फंटे पर 724 किलो अफीम का भूसा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, आलू की बोरियों में छिपा था
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो ने नीमच बाईपास के पास से एक ट्रक से 724.700 किलोग्राम पोस्ता भूसा (अफीम का भूसा) जब्त किया है। इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीएन के अधिकारियों ने जानकारी दी तो बताया कि नीमच बाईपास पर जैतपुर फंट पर कार्रवाई की गई है।