फुलवारी: इलाहीबाग में पुलिस और औषधि निरीक्षक की संयुक्त कार्रवाई, ₹10 लाख का प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद
गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग से गोपालपुर पुलिस और औषधी निरीक्षक ने संयुक्त कारवाई करते हुए 10लाख का प्रतिबंधित कफ सिरफ को किया बरामद। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि औषधि निरीक्षक के आवेदन पर पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई कि जा रही और इसमें शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा