सिवान: सिवान जिले में नाम वापसी प्रक्रिया पूरी, आठ विधानसभा क्षेत्रों में अब 76 प्रत्याशी मैदान में
Siwan, Siwan | Oct 20, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के तहत नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार, 20 अक्टूबर को समाप्त हो गई। इस अवसर पर सिवान के जिला पदाधिकारी (डीएम) डॉ. आदित्य प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों की नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि तक तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं।