नूरपुर: कोटला के बग्गा में हुए महिला सम्मेलन में BJP नेता संजय गुलेरिया ने मंत्री चंद्र कुमार को विकास क्षेत्र में बताया असफल
Nurpur, Kangra | Oct 28, 2025 भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने मंगलवार कोटला में बग्गा में हुए महिला सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार को असफल मंत्री बताया।शाम 5 बजे उन्होंने कहा कि कोटला बेल्ट लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रही है लेकिन स्थानीय विधायक और प्रदेश में मंत्री होने के बाबजूद वो इस क्षेत्र से पेयजल संकट को दूर नहीं कर सके जबकि BJP सरकार के दौरान बौ-दरिणी पेयजल योजना