बुरहानपुर को महाराष्ट्र के रावेर से जोडने वाले नेशनल हाइवे पर गड्ढें होने से वाहन चालकों के साथ ग्रामीण परेशान हो रहे थे। कही बार प्रशासन को शिकायत एवं ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासनिक अफसरों ने नहीं सूना तो बुधवार शाम 7 बजे ग्रामीण युवाओं ने ही श्रमदान कर गड्ढों का भरने का काम किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण युवाओं ने हाइवे पर उतरकर आसपास से मुरम एकत्रित की।