पालकोट प्रखंड में फूलों झानो आशीर्वाद योजना से लाभान्वित महिलाओं की वास्तविक कहानियों का फिल्मांकन किया गया।इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त कर कई महिलाओं ने अपनी आजीविका में सुधार किया है और आत्मनिर्भर बनी हैं।कांडेबीरा गांव की निवासी हिर्मेत देवी पहले छोटे-मोटे असंगठित कार्यों पर निर्भर थीं।वैसे कई महिला इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।