चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में हैवानियत, 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हैवानों ने की हत्या, परिजनों का आरोप
अलीनगर थाना के एक गांव में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्री 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि हैवानो ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान होने पल जल्द गिरफ्तारी होगी।