फर्रुखाबाद: कलेक्ट्रेट में ADM कार्यालय के सामने खड़ी बाइक में अचानक लगी आग, राजस्व कर्मियों ने आनन-फानन में पाया आग पर काबू
फर्रुखाबाद जनपद की कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने खड़ी एक पल्सर बाइक में बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। बाइक में आया घर लगने के बाद आसपास भी अन्य बाइक खड़ी थी उनको लोग वहां से हटने लगे। कानूनगो अजीत पाठक ने अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाया तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।