शाहजहांपुर: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार की हुई मौत, पत्नी ने दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शाहजहाँपुर। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई। ग्राम बल्लिया निवासी शम्भूदयाल गुप्ता पुत्र स्व. रामभजन गुप्ता बीते 24 सितंबर को रौजा मंडी से फल लेकर मोपेड (UP-27 AW-9299) से हरदोई बाईपास की ओर जा रहे थे। हिन्दुस्ताना ढाबा के सामने उनकी मोपेड खराब हो गई और वह उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे थे।