आगर: आगर में सरस्वती स्कूल के पास शराब के नशे में बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, अस्पताल में भर्ती
आगर में मंगलवार शाम करीब 7 बजे सरस्वती स्कूल के पास शराब के नशे में धुत एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में युवक घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।