जहानाबाद: ब्रेक फेल होने पर बच्चे को बचाने में धुरिया स्कूल की दीवार से टकराई पिकअप, चालक घायल
ब्रेक फेल होने पर एक पिक अप चालक ने रोड पर खेल रहे कुछ बच्चों को बचाने के चक्कर में धुरिया गांव स्थित स्कूल के दीवार में टक्कर मार दिया जिससे पिक अप क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ पिक अप चालक और उपचालक गंभीर घायल हो गया जिसे कल्पा थाने की पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। घायलों में भेवर गांव का निवासी है।