थाना गभाना पुलिस ने कोर्ट में विचाराधीन अलग-अलग मामलों में लंबे समय से गैरहाजिर चलने पर रविवार को पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गभाना सचिन कुमार ने बताया कि पला सल्लू निवासी करन, रामपुर निवासी सोनू प्रताप व नरेश, ग्वलरा गांव निवासी प्रशांत व गिरधपुर निवासी ऋषिपाल कोर्ट में विचाराधीन अलग-अलग मामलों में पिछली कई तारीखों से गैर हाजिर चल रहे थ