साईं खेड़ा: मां नर्मदा तट झिकोली पर मछुआरे केवट समाज ने मुख्यमंत्री से मांग रखी, कहा- हमारे लिए भी कुछ करें सरकार
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला की आखिरी सीमा झिकोली नर्मदा तत्पर मछुआरों केवट समाज के नागरिक द्वारा जानकारी देते हुए बताएं तीन पीढ़ी से हम कार्य कर रहे हैं सरकार हमारे लिए भी कोई बड़ी योजना लाए जिससे हमारा सही जीवन सही यापन हो पाए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से रखी मांग, हमने नागरिक से जानकारी ली। मंगलवार के दिन शाम को।