नैनीताल: राजकीय बी.डी.पांडे जिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत के निर्देश पर गुब्बारा क्लिनिक का हुआ शुभारंभ
राजकीय बी.डी.पांडे जिला अस्पताल मेें रविवार को सीएमओ डॉ.हरीश चंद्र पंत के निर्देश पर गुबबारा कलीनिक का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल,जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ तरुण कुमार टमटा तथा डिप्टी सीएमओ (एनएचएम) डॉ. संजीव खर्कवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया।बता दें कि यह कलीनिक विशेष रूप से टाइप-१ मधुमेह (डायबिटीज) से पीडि़त बच्चों और युव