ताल: रावटी के सिद्धार्थ का डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन, किराना व्यवसाय के साथ की पढ़ाई
Tal, Ratlam | Nov 9, 2025 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शनिवार रात राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल परिणाम जारी किया। रावटी पंचायत के सिद्धार्थ मेहता उर्फ लक्की का चयन डिप्टी कलेक्टर पद के लिए हुआ है। उन्होंने मेरिट में टॉप-20 में जगह बनाते हुए 17वीं रैंक हासिल की।डिप्टी कलेक्टर के चयन होने की सूचना गांव में मिलते ही खुशी का माहौल हो गया। वह पिता का किराना व्यवसाय संभालते थे।