करेरा: टोडा करैरा में पुत्र प्राप्ति पर पिता ने सिद्धपीठ मंदिर से गरेरा खाती बाबा मंदिर तक दंडवत यात्रा की
करैरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत टोडा करैरा निवासी आस्था की यात्रा पर जा रहे हैं मनोज नामदेव को गरेरा के खाती बाबा मंदिर की कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। आज शुक्रवार दोपहर 1 बजे लगभग अपनी यात्रा मनोज नामदेव ने सिद्ध पीठ करैरा से गरेरा खाती बाबा मंदिर तक पैड़ भरते हुए पहुंच रहें हैं।आस्था और विश्वास की ये तीन दिवसीय यात्रा रविवार को पूर्ण होगी