धनरुआ: धनरूआ बाजार में सोना-चांदी के गहनों की हेराफेरी करते हुए पकड़ी गई महिला
Dhanarua, Patna | Sep 17, 2025 बुधवार दिनांक 17 सितंबर 2025 को धनरूआ थाना द्वारा सोना चांदी के गने की हेरा फेरी में एक महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ,16 सितंबर की संध्या 3:00 बजे पुतुल देवी पति स्वर्गीय मनीष राम ग्राम फुलवरिया गंज थाना बरौली जिला बेगूसराय को सोना चांदी के गने की हेरा फेरी में धनरूआ बाजार से दुकानदारों में पकड़ कर धनरूआ थाने में भेज दिया