नौहट्टा: रोहतास में नव थाना रेहल का निर्माण, पुलिस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
रोहतास जिला प्रशासन ने जीवन और संपत्ति की सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और व्यवस्था का संरक्षण, संघीय राज्य और स्थानीय कानूनों का प्रवर्तन, और वाहन यातायात के नियंत्रण बनाए रखने हेतु सुदूर इलाकों में नव थाना रेहल का निर्माण शुरू किया है। मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे पुलिस पदाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन रेहल थाना भवन का निरीक्षण किया गया।