बांधवगढ़: उमरिया: सर्पदंश से हुई मौत पर निकटतम वारिस को ₹4 लाख की सहायता स्वीकृत
9 अक्टूबर गुरुवार समय 4 बजे जनसंपर्क द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है की अनविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ राजस्व ने रामबाई चौधरी पति सोभैया चौधरी उम्र 62 साल ग्राम टिकरिया के जंगल में मवेशी चराते समय सर्प के काटने पर शहडोल अस्पाताल में मृत्यु होने पर निकटतम वैध वारिस पति सोभैया चौधरी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।