दावथ: परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल से कल बुधवार को श्री लक्ष्मी महायज्ञ की भव्य जलभरी शोभायात्रा निकलेगी
Dawath, Rohtas | Sep 30, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जल यात्रा की भव्य तैयारी की गई है। मंगलवार को 05 बजे जानकारी के अनुसार कल दिन बुधवार के लिए परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पूरी तरीके से सज धज कर तैयार है। भारत के महान संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के मंगलानुशासन में आज परमानपुर यज्ञ स्थल से बहरी महादेव के लिए भव्य जल यात्रा न