जसवंतनगर: जसवंतनगर कोतवाली पुलिस ने लावारिस बालिका को उसके पिता को सौंपा, पुलिस की कार्रवाई की हुई सराहना
कोतवाली पुलिस ने एक लावारिस बालिका को उसके पिता को सौंप दिया। बालिका को स्टेशन मार्ग रावण मार्केट के सामने जैन मंदिर के पास लावारिस अवस्था में पाया गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बालिका को कोतवाली में सुरक्षित रखा और उसके माता-पिता की तलाश को 'मुस्कान अभियान' के तहत पुलिस दल की तीन टीमें गठित कीं और बालिका के परिजनों को ढूंढ निकाला।