जोकीहाट: अररिया के जोकिहाट में पूर्व विधायक ने किया जनता दरबार का आयोजन, सुनी जनसमस्याएं
अररिया के जोकिहाट के पूर्व विधायक सरफराज आलम ने अपने निज आवास जोकि हाट में बुधवार शाम करीब 5 बजे जनता दरबार का आयोजन किया है। जहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुने और जल्द इन समस्याओं के समाधान का लोगो जो आश्वासन दिया है। वही इस दौरान लोगों ने विशेष रूप से बिजली की समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया है।