मानिकपुर: सुखरामपुर चुरेह में खेत में काम कर रहे किसान को जहरीले कीड़े ने डसा, हालत बिगड़ी, CHC में भर्ती
गुरुवार शाम 5 बज कर 30 मिनट का है,जब खेत की जुताई के बाद मिट्टी से निकले पत्थरो को किसान झल्लू प्रसाद पुत्र छोटा खेत से हटा रहा था, तभी पत्थरो के नीचे बैठे किसी जहरीले कीड़े ने उसे डस लिया ,घायल को परिजनों ने ओझा से झाड़ फूक करवाया पर लगातार हालत गंभीर होने पर ,उसे CHC में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है।